कुढ़नी रिजल्ट अपडेट: सीट आरजेडी की थी, महागठबंधन में तेजस्वी ने जेडीयू कैंडिडेट को दे दिया
कुढ़नी सीट पर आरजेडी के अनिल सहनी विधायक थे जिनके अयोग्य होने के बाद चुनाव हो रहा है। यह सीट उप-चुनाव में तेजस्वी यादव की आरजेडी ने छोड़ दी और महागठबंधन से जेडीयू ने मनोज कुशवाहा को लड़ाया। मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव आरजेडी लड़ी थी जिसमें एक जीती और दूसरी हार गई। उस चुनाव में नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं गए थे। लेकिन कुढ़नी में जेडीयू कैंडिडेट के लिए तेजस्वी ने नीतीश के साथ प्रचार किया।