Kurhani By Election 2022 Result LIVE: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को करीब 3600 वोटों से मात दी है। हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। पहले चार राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी। पांचवें राउंड में जेडीयू आगे निकल गई, पर छठे राउंड में बीजेपी ने दोबारा उसे पछाड़ दिया। इसके बाद 9वें राउंड में महागठबंधन फिर आगे हो गया। कुढ़नी में कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में रहे। उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से हुआ। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने करीब 8800 वोट हासिल किए हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं। कुढ़नी में NOTA को भी अब तक 4 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। कुढ़नी में तीर चलेगा या कमल खिलेगा, चुनाव रिजल्ट से जुड़े पल-पल के हर अपडेट्स यहां पढ़ें-
कुढ़नी में जेडीयू की हार के बाद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढनी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी वहां मतदाताओं ने भाजपा की जीत पक्की की।
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी को मिले 42 फीसदी वोट, चुनाव आयोग ने की घोषणा
कुढ़नी में बीजेपी की जीत का चुनाव आयोग ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बीजेपी के केदार गुप्ता को 76,722 वोट मिले हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 73073 वोट मिले। बीजेपी का वोट शेयर 42.38 फीसदी है, जबकि दूसरे नंबर पर रही जेडीयू को 40.37 वोट मिले। वीआईपी के नीलाभ कुमार 10 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि AIMIM के गुलाम मुर्तजा ने 3206 वोट हासिल किए। NOTA को भी 4448 लोगों ने वोट दिया।